बिहार

bihar

सीवान: कोरोना के कारण दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम, लेकिन अस्था बढ़ी

By

Published : Oct 26, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:39 AM IST

श्रद्धालुओं ने मां अंबे की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं की पूजा-अर्चना भी की. इसको लेकर पूजा पंडाल में उपस्थित पंडित ने बताया कि मां दुर्गा के 9 रूप हैं. माता को कन्याओं से अधिक स्नेह है.

दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम
दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम

सीवान: कोरोना संक्रमण और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण इस साल दुर्गा पुजा पंडाल में रौनक थोड़ी कम जरूर हैं. लेकिन लोगों की अस्था में कोई कमी नहीं आई है. महाराजगंज क्षेत्र के सरेया गांव में ग्रामीणों ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे मनोयोग से मां अंबे की पूजा-आराधना करते हुए कोरोना संकट से विश्व को उबारने की प्रर्थना की. मौके पर पूरा इलाका मां अंबे के जयकारे से गुंजायमान रहा.

9 कन्याओं को किया गया पूजन

नौ कन्याओं की हुई पूजा
मां अंबे की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं की पूजा-अर्चना भी की. इसको लेकर पूजा पंडाल में उपस्थित पंडित ने बताया कि मां दुर्गा के 9 रूप हैं. माता को कन्याओं से अधिक स्नेह है. इसलिए 9 कन्याओं को भोग लगाने के बाद पूरे विधी विधान से कन्या पूजा की जाती है. जिससे भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है.

देखें रिपोर्ट

सरकारी गाइडलान का पालन करते हुए पूजा
गौरतलब है कि हर साल दुर्गा पूजा में खास रौनक होती है. नजारा पूरी तरह से भक्तिमय रहता है. लेकिन इस साल कोरोना और विधानसभा चुनाव को देखते हुआ सररकार ने जरूरी गाइडलाइन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न करवाने की आदेश जारी किये हैं.

सरकारी गाइडलाइन के कारण इस बार मेला और पूजा पंडाल लोगों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है. हालांकि, लोगों के अस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details