सीवान: कोरोना संक्रमण और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण इस साल दुर्गा पुजा पंडाल में रौनक थोड़ी कम जरूर हैं. लेकिन लोगों की अस्था में कोई कमी नहीं आई है. महाराजगंज क्षेत्र के सरेया गांव में ग्रामीणों ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे मनोयोग से मां अंबे की पूजा-आराधना करते हुए कोरोना संकट से विश्व को उबारने की प्रर्थना की. मौके पर पूरा इलाका मां अंबे के जयकारे से गुंजायमान रहा.
नौ कन्याओं की हुई पूजा
मां अंबे की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं की पूजा-अर्चना भी की. इसको लेकर पूजा पंडाल में उपस्थित पंडित ने बताया कि मां दुर्गा के 9 रूप हैं. माता को कन्याओं से अधिक स्नेह है. इसलिए 9 कन्याओं को भोग लगाने के बाद पूरे विधी विधान से कन्या पूजा की जाती है. जिससे भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है.