सिवान:जिले में अपराध (Crime in Siwan) का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोई न कोई अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के जामो थाना (Jamo police station) इलाके का है. यहां एक महिला सेंट्रल बैंक में पैसा निकाल कर बाहर निकली, तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी पैसा छीनकर फरार हो गए. इस दौरान बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था. महिला इससे पहले कि कुछ समझ पाती, अपराधी वहां से रफ्फूचक्कर हो चुके थे. पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.
यह भी पढ़ें:सहरसा पुलिस ने खदेड़कर 3 फरार बदमाशों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
जानकारी के अनुसार जिस महिला का पैसा अपराधी छीनकर भागे हैं, उसकी पहचान जामो थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी शागुफ्ता के रूप में हुई है. पीड़िता ने बताया कि वह सेंट्रल बैक पैसे निकालने गई थी. बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकली, पहले से दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे. इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, अपराधियों ने उसके पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए.