बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या - criminal shot in siwan

सिवान के भगवानपुर प्रखंड में दुकान से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

भीड़
भीड़

By

Published : Jan 31, 2021, 2:20 PM IST

सिवानः जिले के भगवानपुर प्रखंड के रहने वाले युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं गोली मारने की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी लगने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

घर लौटते समय मारी गोली

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर प्रखंड के मुनदीपुर गांव के रहने वाला युवक साहेब हुसैन घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. गोली लगने से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक को खून से लहलुहान पड़े होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी.

ये भी पढ़ें-दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली

पुलिस-प्रशासन पर खानापूर्ति का आरोप

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन छानबीन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. अपराधी अपराध करके निकल जा रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है. वही मृतक के भाई का कहना है कि मैनें पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जितनी जल्दी हो सके अपराधियों को पकड़ कर उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details