बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Siwan: सिवान में बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान में बाइक सवार शख्स को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी (Youth shot and injured in Siwan) कर दिया. गोलीबारी की इस घटना को एक दिन पूर्व हुए दो गांवों के बीच विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. एसपी ने भी कहा कि राजन सिंह को उसी विवाद की प्रतिक्रिया स्वरूप गोली मारी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 7:33 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एक शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर (Criminals shot young man in Siwan) घायल कर दिया. यह मामला जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावें गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र राजन सिंह पचलखी गांव से सिवान आ रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के साथ वह बाइक से गिर पड़ा. इसके बाद घायल हो अवस्था में आसपास के लोगों ने जल्दी से उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. घायल को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है और वहां उसका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःज्वेलरी लूटकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों के खदेड़ा, सोना फेंककर फायरिंग करते फरार

दो गांवों के विवाद से जुड़ी है गोलीबारी की घटनाःराजन सिंह को गोली मारने की घटना को एक दिन पूर्व दो गांवों के बीच हुए विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें कि एक दिन पूर्व मेला में पंचलखी और पड़रिया गांव के बीच मेला में विवाद हुआ था. इस विवाद को स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से शांत करा दिया गया था. आज पंचलखी गांव से सिवान आने के दौरान राजन सिंह को गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि उसी विवाद के रंजिश में गोली मारी गई है. एसपी भी यही बात कह रहे हैं.

एसपी कर रहे मामले की जांचःपंचलखी बाजार में गोलीबारी की सूचना के बाद सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक दिन पहले पंचलखी और पड़रिया गांव के बीच मेला देखने को लेकर विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था. वहीं आज राजन सिंह मोटरसाइकिल से पंचलखी बाजार पर आया हुआ था. कल की घटना को लेकर ही अपराधी ने राजन सिंह को गोली मार दी. गोली पैर के निचले हिस्से में लगी है. मामले की जांच कर मारने वाले की पहचान की जा रही है.

"पंचलखी बाजार पर गोलीबारी के बाद सीवान एसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व पंचलखी और पड़रिया गांव के बीच मेला में विवाद हुआ था. उसके बाद एक व्यक्ति ने आज राजन सिंह पर गोली चलाई गई है. गोली पैर में लगी है "- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details