सीवान: गंभरिया गांव निवासी नागमणि सिंह शुक्रवार की शाम छह बजे अपने घर के पास टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने हमला बोलते हुए उनपर गोली चला दी और फरारहो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नागमणि सिंह को परिजनों द्वारा आनन फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें-मोतिहारी: फाइनेंसकर्मी से हुई लूट मामले का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार