बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टहलने निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर - firing in siwan

सीवान में कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के गंभरिया बाजार की है. जहां अपराधियों ने घर के पास टहलते युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

siwan crime news
siwan crime news

By

Published : May 7, 2021, 10:25 PM IST

सीवान: गंभरिया गांव निवासी नागमणि सिंह शुक्रवार की शाम छह बजे अपने घर के पास टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने हमला बोलते हुए उनपर गोली चला दी और फरारहो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नागमणि सिंह को परिजनों द्वारा आनन फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी: फाइनेंसकर्मी से हुई लूट मामले का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

गोली मारकर घायल
नागमणि सिंह को अपराधियों ने गोली क्यों मारी यह साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. एसडीपीओ ने घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का परिजनों को आश्वासन दिया. वहीं परिजन बगल के गांव बरियारपुर के रहने वाले कुछ लोगों को हमलावर बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details