बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में देर शाम गैस एजेंसी कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली, बैग लूटकर हुए फरार - सिवान में गैस एजेंसी कर्मचारी से लूट

सिवान में गैस कर्मचारी से अपराधियों ने लूट की वारदात (Robbery Incident In Siwan) को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मचारी को गोली मारकर घायल भी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़िये पूरी खबर.

सिवान में फायरिंग
सिवान में अपराधियों ने गोली मारकर लूटे बैग

By

Published : Feb 1, 2022, 11:09 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की देर शाम जिले के रधुनाथपुर थाना इलाके में अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम (Robbery From Gas Agency Employee In Siwan) दिया है. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-सहरसा में स्कॉर्पियो को घेरकर बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू कुमार सिंह दुकान में काम करने के बाद बाइक से अपने गांव भरौली लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने फुलवरिया मोड़ के समीप घेर लिया और गोली मारकर बैग में रखे लैपटॉप छीन लिया. घायल सोनु कुमार अपने बाइक से थोड़ी दुर पर खड़ी पुलिस के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

इधर घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामलें की छानबीन में जुट गयी है. जख्मी की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉकटरों ने उसे सदर अस्पताल को रेफर कर दिया. घटना के सबंध मे घायल गैस कर्मचारी सोनू कुमार ने बताया की रोज की तरह वह काम से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने उन्हें रुकने को कहा और गोली चला दी. इस घटना में वह घायल हो गया. वहीं, लूटेरे बैग लेकर मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details