सीवान:पचरुखी थाना के अंतर्गत गम्हिरया बाजार में अपराधियों ने दवा दुकानदार के मुंह में गोली मार दी. मौके पर वह गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दवा दुकानदार को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान सोनापिपर निवासी नागमणि सिंह पिता संपूर्णानंद के रुप में हुई है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय:140 विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
अज्ञात व्यक्ति ने दवा दुकानदार के मूंह में मारी गोली
बताया जा रहा है कि सोनापिपर निवासी नागमणि सिंह गम्हरिया बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते है. शुक्रवार की शाम दुकान पर बैठे थे, तभी एक व्यक्ति आकर बात करने लगे. इसके बाद वह बंदूक निकालकर दवा दुकानदार के मूंह में गोली मार दी. जिसके बाद बूरी तरह से जख्मी हो गया.
जबकि, लॉकडाउन की वजह से पूरा बाजार बंद था. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी मौके से फरार हो गया.
घायल व्यक्ति सीवान रेफर
इस घटना की सूचना पचरुखी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई. जहां जमीन पर दवा दुकानदार पड़ा मिला. उसे पुलिस ने एबुंलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:कटिहार में बुर्जुग की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की वजह जमीन विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, सारा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जमीन विवाद कोर्ट में था. कुछ दिन पहले ही कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने विवादित जमीन पर कब्जा लाल बाबू सिंह को दिलवाया गया था. उसके बाद से ही दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए थे. स्थानीय लोग पचरुखी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहे है.