बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दिनदहाड़े गोलीबारी

सिवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

सिवान
सिवान

By

Published : May 15, 2021, 6:10 PM IST

सिवान: जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. इसी क्रम में जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के जरती माई स्थान के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक युवक कोदिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकर दी. घटना शनिवार की दोपहर की है.

इसे भी पढ़े:हारा कोरोना जीता परिवार: पूर्णिया के एक परिवार के चार सदस्यों ने कोरोना को हराया

मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना के बिदूरती हाता गांव निवासी बाबर अली बाइक से चमड़ा मंडी के रास्ते कहीं जा रहा था. तभी जरती माई स्थान के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने बाबर अली को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े: श्मशान में छोटे भाई के शव को लेकर पहुंच तो गया, पर अंत्येष्टि के लिए घंटों तक करता रहा इंतजार

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सीवान एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर पुलिस परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर अनुसंधान में जुट गई है. तकनीकी सेल के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details