सिवान: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बसंतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. मृतक की पहचान अजीत प्रसाद के रूप में हुई है.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
बताया गया है कि गुरुवार की रात मृतक अपनी दुकान बंदकर घर को वापस लौट रहा था. तभी बसंतपुरआइसक्रीम फैक्ट्री के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसपर दना-दन गोलियां चलाईं.जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.