सिवान:बिहार के सिवान में अपराधियों ने लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या(Gold Trader Shot Dead In Siwan) कर दी. अपराधी तीन की संख्या में आए थे और स्वर्ण व्यवसायी से लूटने का प्रयास करने लगे. जब व्यवसायी ने इस विरोध किया तो गोली मारकर (Firing In Siwan) दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल व्यवसायी को इलाज के अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामला जिले के आंदर थाना के गायघाट गांव का है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात
लूटने के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली: मृतक की पहचान लालबाबू सोनी के रूप में हुई है. वह अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान तीन की संख्या में बदमाशों ने घेर लिया और लूटने के क्रम में गोली मार दी. अचानक हुई गोलीबारी और हत्या के इस वारदात में इलाके में अफरा तफरी मच लगी. लोगों में हत्या को लेकर काफी आक्रोश है. जिस कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.