बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में पूर्व मुखिया की गोली मारकर की हत्या - former chief murder in siwan

दरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी पार गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया सह राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद वहां मृतक के समर्थक जुट गये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे है.

लोग
लोग

By

Published : Mar 21, 2021, 4:21 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:02 AM IST

सीवान: दरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी पार गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया सह राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

पूर्व मुखिया की मौत

पढ़ें:सीवान : ट्रैक्टर की टक्कर से पढ़ने जा रही छात्रा की मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा

शांति समिति की बैठक से लौट रहे थे पूर्व मुखिया
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया दयानंद यादव शनिवार को दरौली थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में शिरकत करने गए थे. जहां से वे टड़वां गांव में अपना चुनाव जनसंपर्क करने चले गए. जनसंपर्क खत्म कर शाम 6 बजे के आसपास टड़वा से अपने घर डरैली मठिया के लिए निकल पड़े. रास्ते में पकड़ी पार बगीचे के समीप घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
पूर्व मुखिया की हत्या की सुचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके समर्थक अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details