सिवान:प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ताजा मामला सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एजेंट पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां चलाई. जिससे एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया.
5 संख्या में थे अपराधी
घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक की है. जानकारी के मुताबिक विदेश भेजने वाली एक कंसल्टेंसी कार्यालय में 5 की संख्या में अपराधियों घुसे. अपराधियों ने एक एजेंट को गोली मार दी. जिससे एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल एजेंट बसंतपुर थाना क्षेत्र के वैश्य टोला निवासी रामधारी सिंह का पुत्र अमरजीत सिंह है. अमरजीत सिंह फिलहाल राजा सिंह के पास अपने नए मकान में रहता था.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटनाक्रम
कार्यालय में काम करने वाली कर्मचारी ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब 5 की संख्या में अपराधी आए. 2 अपराधी पहले तल्ले पर स्थित कार्यालय में घुसे और अमरजीत सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ 3 गोलियां दाग दी. एक गोली हाथ में, एक गोली पेट में और एक गोली सिर में लगी, जिससे अमरजीत सिंह घायल होकर गिर पड़े. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताया.
पुलिस कर रही है जांच
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह पैसे लेकर विदेश भेजने का काम करता था. इसी बात को लेकर किसी से उसका सुबह विवाद भी हुआ. उसके कुछ देर के बाद अपराधी आए और गोली मार कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना पुलिस, हुसैनगंज थाना पुलिस दल बल मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.