सिवान:बिहार के सिवान (Siwan) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपराधियों को अब पुलिस का खौफ बिल्कुल नही हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने शौच करने गए एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें-सिवान में मुखिया प्रत्याशी की दबंगई, केस नहीं उठाने पर रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे को मारी दूसरी बार गोली
घटना सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र स्थित झझौर गांव की है, जहां शौच करने गए व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल व्यक्ति की पहचान झझौर गांव निवासी दिनेश मांझी के रूप में हुई है. घायल दिनेश मांझी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
डॉक्टरों ने घायल शख्स की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है. दिनेश मांझी को गोली मारने का आरोप गांव के ही निवासी राजू सिंह पर लगा है. बताया जाता है कि दिनेश मांझी के बेटे रवि कुमार का 2 वर्ष पहले राजू सिंह ने अपहरण कर लिया था. इस मामले में राजू सिंह नामजद आरोपी था और अभी तक वो फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें-सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
अपहरण मामले में राजू सिंह के घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है. इसके बावजूद वो बार-बार दिनेश मांझी को केस उठाने की बात कहता था और केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.