बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने जमकर किया हंगामा - siwan murder

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके का जायजा लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

मृतक

By

Published : Sep 13, 2019, 11:30 AM IST

सीवान: बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के पुराना किला स्थित पोखरा निवासी मो. जावेद को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

स्थानीय निवासी का क्या है कहना?
स्थानीय निवासी बताते हैं कि वे अपने भाईयों के साथ बैठकर बातें कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें खबर मिली कि जावेद को अपराधियों ने गोली मार दी है. उन्होंने आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जावेद को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. हालांकि, घटना का कारण अभी तक मालूम नहीं चला है.

देखिए खास रिपोर्ट

डॉक्टर का बयान
स्थानीय डॉ. अहमद अली ने बताया कि जब घायल को यहां लाया गया था, तब वह बहुत ही गंभीर स्थिति में था. उसके गले पर किसी खास चीज से वार किया गया था. शरीर में दो जगह गोली लगी है और कई जगहों पर कटे होने के निशान हैं. हालत बेकाबू होने के कारण उन्हें पीएमसीएम रेफर किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके का जायजा लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details