सीवान: बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के पुराना किला स्थित पोखरा निवासी मो. जावेद को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
स्थानीय निवासी का क्या है कहना?
स्थानीय निवासी बताते हैं कि वे अपने भाईयों के साथ बैठकर बातें कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें खबर मिली कि जावेद को अपराधियों ने गोली मार दी है. उन्होंने आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जावेद को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. हालांकि, घटना का कारण अभी तक मालूम नहीं चला है.