सिवान: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ऐसे में आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने 3 महिलाओं को गोली मार दी. जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.
सिवान: बेखौफ अपराधियों ने 3 महिलाओं को मारी गोली, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं ऑटो से सिवान से मीरगंज जा रही थी. तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलीयां बरसाई. जिसमें सीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
बताया जाता है कि तीनों महिलाएं ऑटो से सिवान से मीरगंज जा रही थी. तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें सीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. मृत महिला मीरगंज निवासी राजू साह की पत्नी सीता देवी बताई जा रही है. वहीं, घायल महिलाओं में मृतक सीता देवी की बहन बुच्ची देवी और एक अन्य घायल रघुनाथपुर की जानकी देवी का नाम शामिल है.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही महादेवा ओपी थाना और मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच मे जुट गई. वहीं, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.