बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: बेखौफ अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी को मारी गोली, हालत नाजुक - सदर अस्पताल

डॉक्टरों ने बताया कि गोली अभी भी पेट में है. हालत गंभीर होने के कारण मरीज को पीएचएमसी में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज उनका कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद स्थानीय प्रखंड के बीडीओ और सीओ मामले की जांच करने लिए पहुंचे.

अपराधियों ने सिवान में राजस्व कर्मचारी को गोली मार दी

By

Published : Sep 9, 2019, 7:45 PM IST

सीवान: जिले के पचरुखी अंचल के कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी. जसके बाद कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएचएमसी में रेफर कर दिया.

बेखौफ अपराधी ने मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के महादेव ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां एक पचरुखी अंचल के राजस्व कर्मचारी शिवजी यादव को अपराधियों ने दिन- दहाड़े गोली मार दी. हमले के बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया है कि शिवजी यादव सोमवार को पचरुखी अंचल से महादेव स्थित अपने किराए के मकान में जा रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने पीछे से आकर गोली चला दी.

बेखौफ अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी को मारी गोली

पुलिस मामले की जांच में जुटी
डॉक्टरों ने बताया कि गोली अभी भी पेट में है. हालत गंभीर होने के कारण मरीज को पीएचएमसी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया है. वहीं घटना के बाद स्थानीय प्रखंड के बीडीओ और सीओ मामले की जांच करने लिए पहुंचे. इस घटना के बारे में पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details