बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसाई को मारी गोली

पुलिस का कहना है कि पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सिवान में अपराधियों का खौफ जारी

By

Published : Aug 17, 2019, 2:11 PM IST

सिवान:जिला मुख्यालय के पास राजेंद्र चौक पर अपराधियों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए आराम से चलते बने. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे जख्मी हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.

सिवान में अपराधियों का खौफ जारी

सिवान में अपराधियों का खौफ जारी
दरअसल कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद एक चाय की दुकान पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक पर सवार हथियार से लैस तीन अपराधियों ने उनके ऊपर दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद वह पूरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना के क्रम में उनके पास खड़ी एक महिला भी घायल हो गई. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सिवान में अपराधियों का खौफ जारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details