सिवान में ज्वेलरी लूटकर भागते अपराधी को खदेड़ते ग्रामीण सिवानःबिहार के सिवान में अपराधियों ने आभूषणलूट की घटनाको अंजाम (Criminals robbed jewelery in Siwan) दिया है. दो की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने ढाई लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. ग्रामीणों ने जब खदेड़ा तो फायरिंग करते हुए बाइक छोड़कर भागने लगे और एक राहगीर की बाइक लेकर भाग गए. इस दौरान आभूषण से भरा बैग भी फेंक दिया. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार की है. पीड़ित का नाम प्रदीप सोनी है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
व्यवसायी को बीच रास्ते रोककर छीना बैगः अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर ज्वेलरी की लूट तो कर ली, लेकिन उसे ले नहीं जा सका. दरअसल, प्रदीप सोनी जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के रहने वाले हैं, बरहनी बाजार स्थित अपनी दुकान से एक बैग में ज्वेलरी लेकर घर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर प्रदीप की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके रुकने को कहा और रुकते ही ज्वेलरी लूट कर भागने लगे और गोलियां चलाने लगे.
ग्रामीणों के खदेड़ने पर फायरिंग करते भागाः बैग छीनते ही प्रदीप सोनी शोर मचाने लगा. उसकी आवाज आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने सुनी और अपराधियों को दौड़ाने लगे. इस दौरान अपराधी अपना मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे और सामने से आ रहे एक राहगीर की बाइक लूटकर फरार हो गए. इस दौरान अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 5 राउंड फायरिंग हुई है. अपराधियों ने प्रदीप सोनी से सोना-चांदी भरा बैग जो बैग छीना था. उसमें करीब ढाई लाख रुपए के आभूषण थे.
आभूषण से भरा बैग छोड़ राहगीर की बाइक लेकर बदमाश फरारःघटना के सम्बंध में पीड़ित के पिता भगवान लाल सोनी ने बताया कि ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाया. इसके बाद अपराधी सुरवलिया गांव के पास ज्वैलरी से भरा बैग फेंककर और राहगीर की बाइक लूटकर फरार हो गए. इस बाबत मुफ्स्सिल थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि इसको लूट नहीं कहा जाएगा. उसका बैग बरामद हो गया है और इसको छीनने में बदमाश असफल रहे. पीड़ित को थाने बुलाया गया है. उसके आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
"इसको लूट नहीं कहा जाएगा. उसका बैग बरामद हो गया है और इसको छीनने में बदमाश असफल रहे. पीड़ित को थाने बुलाया गया है. उसके आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी"- विनोद सिंह, थाना प्रभारी, मुफ्स्सिल थाना