सिवानः सिवान के साबुन टोली में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है. सिवान में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन सिवान में गोली चलाने की घटना सामने आ रही है. कहीं जान गई तो कहीं कोई गंभीर रूप से घायल हुआ.
गोली चलते ही दुकानें हुईं बंद
गोली चलने के बाद लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर वहां से भागना मुनासिब समझा. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर छानबीन कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ-साफ कहने से कुछ भी इंकार कर दिया. सिर्फ यह कह कर टाल दिया कि गोली तो चली है. पुलिस छानबीन कर रही है.