बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में चली गोली, इलाके में भय का माहौल - सिवान में मनु महाराज

सिवान के साबुन टोली में कुछ अपराधियों ने गोली चला दी. इससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया. सभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर जाना मुनासिब समझा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 20, 2021, 10:44 PM IST

सिवानः सिवान के साबुन टोली में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है. सिवान में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन सिवान में गोली चलाने की घटना सामने आ रही है. कहीं जान गई तो कहीं कोई गंभीर रूप से घायल हुआ.

गोली चलते ही दुकानें हुईं बंद
गोली चलने के बाद लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर वहां से भागना मुनासिब समझा. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर छानबीन कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ-साफ कहने से कुछ भी इंकार कर दिया. सिर्फ यह कह कर टाल दिया कि गोली तो चली है. पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'चकाचक' पटना की कवायद, बदला-बदला दिखने लगा है जंक्शन

'सिंघम' का भी अपराधी को डर नहीं

सिंघम के नाम से जाने जाने वाले डीआईजी मनु महाराज के आने से लोगों में कुछ आशा जगी थी. लेकिन अपराधी को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. अब देखना है कि सिवान पुलिस किस तरह से सिवान के जनता के मन में फिर से अपना विश्वास पैदा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details