बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टेशन जा रहे यात्री से पहले पता पूछा, इसके बाद 10 हजार कैश और मोबाइल छीनकर मार दी गोली - सिवान जिले में अपराधियों का बाोलबाला

सिवान में अपराधियों के हौसले बुंलद (Crime In Siwan) हैं. ताजा घटना में घर से सिवान रेलवे स्टेशन जा रहे एक यात्री को बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट लिया. अपराधियों ने यात्री से दस हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए और गोली मारकर हत्या करने की भी कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

बदमाशों ने यात्री को लूटा
बदमाशों ने यात्री को लूटा

By

Published : Jan 4, 2023, 6:26 PM IST

सिवान: बिहार केसिवान जिले में अपराधियों का बाोलबाला (Siwan Crime News) है. ठंडी के मौसम का फायदा उठाकर यात्रियों को क्रिमनल लूट रहे हैं. इसी क्रम में घर से सिवान रेलवे स्टेशन (Siwan Railway Station) से जा रहे एक यात्री से हथियार के बल पर अपराधियों ने 10 हजार कैश और मोबाइल लूट (Criminals Looted Passenger In Siwan) लिया. और जान से मारने की कोशिश भी की. लेकिन गनीमत यह रही कि यात्री की जान बाल-बाल बच गई. गोली यात्री के कान को छू कर निकल गयी. यह घटना बीती देर रात के नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड के नजदीक की है. घायल युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर सपही गांव निवासी 28 वर्षीय वेद प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-वैशाली में अपराधियों ने बैंककर्मी से किया लूट का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली

सिवान में यात्री को अपराधियों ने लूटा :मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल राहगीर को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज कराने के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित पाल नगर में किराए के मकान में रहता है. और वो वहीं से पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था. पहले रोक कर बदमाशों ने उससे एड्रेस पूछा फिर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

युवक पर की फायरिंग : घायल युवक के अनुसार शहर के पाल नगर बाईपास के पास से वो पैदल ट्रेन पकड़ने जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधी आये और पेट्रोल पम्प का पता पूछा और फिर पिस्टल का भय दिखाकर लूटने लगे. एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी थे और लूट की घटना के बाद पीड़ित भागने लगा तो बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. गोली कान को छूते हुए निकल गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंड़ित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

'मेरे पास एक ट्राली बैग, एक बैग, एक मोबाइल, 10 हजार नकद था जो बदमाशों ने लूट लिया. इसके बाद भागने के क्रम में बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोली फायर कर दी, जो मेरे कान को छू कर निकल गई. और अपराधी मौके से फरार हो गए.'- वेद प्रकाश शर्मा, पीड़ित



ABOUT THE AUTHOR

...view details