सिवान: जिले में बेखौफ अपराधियों के तांडव से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई के सीएसपी सेंटर में बदमाशों ने हथियार के बल पर 40 हजार की लूटपाट की है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है.
सिवान : हथियार के दम पर अपराधियों ने CSP सेंटर से लूटे 40 हजार रुपये - सिवान एसबाआई लूटकांड
बदमाशों ने सीएसपीकर्मी से पैसे निकालने की बात पूछी. सीएसपीकर्मी के हां कहते ही अपराधियों ने फौरन पिस्टल निकालकर कर्मी से 40 हजार रुपये, एक लैपटॉप, सीएसपीकर्मी के फोन लूट लिए.
कैसे घटी घटना?
बताया जाता है कि मंगलवार शाम पांच बजे करीब 5 की संख्या में अपराधी एसबीआई के सीएसपी सेंटर में घुसे थे. बदमाशों ने सीएसपीकर्मी से पैसे निकालने की बात पूछी. सीएसपीकर्मी के हां कहते ही अपराधियों ने फौरन पिस्टल निकालकर कर्मी से 40 हजार रुपये, एक लैपटॉप, सीएसपीकर्मी के फोन लूट लिए.
जांच में जुटी पुलिस
लूटपाट के बाद सभी बदमाश भाग निकले. इस दौरान उनकी एक पिस्टल की मैगजीन वहीं गिर गई. जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.