सिवान: बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. आए दिन लूट-खसोट की वारदात सामने आती है. ताजा मामला सिवान जिले का है. जहां एक सीएमएस कर्मचारी से अपराधियों ने बंदूक के दम पर 18 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
सिवान: हथियार के दम पर CMS कर्मचारी से 18 लाख की लूट - siwan news
सिवान में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सीएमएस कर्मचारी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना नगर क्षेत्र के फतेपुर बाइपास रोड की है. बताया जाता है कि सीएमएस कर्मचारी शशि भूषण दुबे अपने सहयोगी के साथ वी-2 मॉल से 12 लाख और बाजार इंडिया से 6 लाख रुपये लेकर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. तभी फतेहपुर बाइपास रोड पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने बंदूक के दम पर सारे रुपये लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. सिवान एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस आस-पास के लोगों से भी बात कर रही है. जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.