सिवान: सिवान में अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. इसी कड़ी में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से लूट की है. इस दौरान अपराधियों ने दुकान में घुसकर मालिक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी. अपराधियों ने जबरदस्ती आभूषण रखी अलमारी को खुलवाया और लूट कर आराम से फरार हो गए.
Loot In Siwan: सिवान में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, 15 लाख के जेवर सहित 2 लाख कैश ले उड़े - criminals loot jewelry shop in siwan
बिहार के सिवान में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया गया है. दुकान से अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख कैश की लूट की है.
सिवान में ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट:अपराधियों ने 15 लाख रुपये की ज्वेलरी और 2 लाख कैश पर हाथ साफ किया है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा कदम मोड़ पर स्थित काजल ज्वेलर्स में यह लूटकांड हुई है. दुकान के मालिक राज कुमार ने बताया कि वह दुकान पर बैठे हुए थे तभी हथियार के साथ अपराधी दुकान में घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
"पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी थे. कनपटी पर पिस्टल तान दी मारपीट भी की गई और जबरन तिजोरी खुलवा कर 8 किलो चांदी दो सौ ग्राम सोना और 2 लाख रुपए कैश लूट कर लेकर भाग गए. अपराधियों ने लूट की घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. दिनदहाड़े इस लूट की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है."- राज कुमार, पीड़ित व्यवसायी
"लूट की सूचना हमें दी गई थी. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं."- विनोद कुमार सिंह,मुफ्फसिल थाना प्रभारी