बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः नल जल योजना के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने की व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या - Jeeradei Police Station

सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र में नल जल योजना के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने एक व्यवसायी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

siwan
siwan

By

Published : Feb 9, 2020, 8:10 PM IST

सिवानः जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. हर दिन कोई ना कोई विवाद में हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान ठेपहा निवासी अवधेश गुप्ता के रूप में की गई है.

नल जल योजना के दौरान हुआ विवाद
मृतक अवधेश के भाई सुजीत ने बताया कि गुरुवार को गांव में नल जल योजना का काम चल रहा था. उसी दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्वों से विवाद हुआ. जिसके बाद उन लोगों ने मारपीट कर हमें घायल कर दिया. गांव वालों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन शुक्रवार को बड़े भैया अवधेश प्रसाद कपड़े की दुकान पर थे, तभी 3 की संख्या में अपराधी आए और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक अपराधी गिरफ्तार
अवधेश की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जीरादेई थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details