सिवानः जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. हर दिन कोई ना कोई विवाद में हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान ठेपहा निवासी अवधेश गुप्ता के रूप में की गई है.
सिवानः नल जल योजना के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने की व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या - Jeeradei Police Station
सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र में नल जल योजना के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने एक व्यवसायी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
![सिवानः नल जल योजना के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने की व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6014526-thumbnail-3x2-sia.jpg)
नल जल योजना के दौरान हुआ विवाद
मृतक अवधेश के भाई सुजीत ने बताया कि गुरुवार को गांव में नल जल योजना का काम चल रहा था. उसी दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्वों से विवाद हुआ. जिसके बाद उन लोगों ने मारपीट कर हमें घायल कर दिया. गांव वालों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन शुक्रवार को बड़े भैया अवधेश प्रसाद कपड़े की दुकान पर थे, तभी 3 की संख्या में अपराधी आए और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
एक अपराधी गिरफ्तार
अवधेश की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जीरादेई थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.