बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के यूनिट पर अपराधियों ने किया फायरिंग, कर्मियों में दहशत - Goreyakothi Police Station Area

मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने एसपी अभिनव कुमार को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

siwan
siwan

By

Published : Dec 30, 2020, 9:49 PM IST

सिवान:जिले में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सड़क निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मामला गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद के पास पहलेजपुर का है. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग करने से साइट पर तैनात कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. पथ निर्माण और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सिवान पहुंचे थे.

अपराधियों ने की सात राउंड फायरिंग
अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की यूनिट पर सात राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पथ निर्माण मंत्री ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दिए आदेश
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यूनिट पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि अज्ञात अपराधी यूनिट बंद करने की नीयत से बाइक से पहुंचे थे. मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने एसपी अभिनव कुमार को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details