सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों को किसी का डर नहीं है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव ( Bangra Village Siwan) का है, जहां रविवार की रात तकरीबन 9 बजे कार बाजार के मालिक को रंगदारी के तौर पर नई बाइक (Bike Demand In Extortion In Siwan) नहीं देने पर अपराधी (Criminals Arrived To Kill businessman In Siwan) हथियार लेकर जान से मारने पहुंच गए. पिस्टल लहराते हुए दो असामाजिक तत्वों ने कार बाजार मालिक के घर के बाहर फायरिंग (Firing In Siwan) की, जिसका वीडियो सामने आया है.
पढ़ें- बेगूसराय में डॉक्टर दंपती से रंगदारी की मांग, चाहरदीवारी निर्माण को लेकर हुआ विवाद
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने पहुंचे अपराधी: घटना के संबंध में महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के पुत्र 29 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ मनी सिंह ने गांव के तारणी सिंह के पुत्र तूफान सिंह उर्फ तूफानी और उनके छोटे भाई राज सिंह को अभियुक्त बनाया है. पीड़ित मनीष कुमार उर्फ मनी सिंह ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि महाराजगंज बाजार के राम लखन सिंह चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी कार बाजार की दुकान है.