बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: सिवान में लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - Criminal Shot Youth In siwan

सिवान में अपराधियों ने देर रात युवक को गोली मारी है. घटनास्थल से उठाकर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उस युवक का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या
सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 19, 2023, 12:38 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में युवक को गोली मारी (Youth Shot In Siwan) गई है. दरौली थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान में रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी बीते देर रात में की गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए


सिवान में गोलीबारी:दरअसल सिवान के आयानी गांव में युवक को गोली मारकर हत्या करने की साजिश थी. हालांकि युवक को गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है. युवक की पहचान चुमन ठाकुर के रूप में हुई है.

गोलीबारी की जांच में जुटी पुलिस:स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि अपराधियों ने आराम से लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद आराम से चलते बने. जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गोलीबारी के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुट गई है.

पहले भी हुई गोलीबारी:बता दें कि, पिछले साल रईस खान के ऊपर भी गोलीबारी की गई थी. उसी दौरान पुलिस ने तेजी से जांच पड़ताल करते हुए कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी की थी. इसके साथ ही कई और अपराधियों की खोजबीन करते हुए छापेमारी में लगी हुई थी. इतनी मुस्तैदी के बावजूद भी जिले में अपराधी बाज नहीं आ रहे और इन दिनों लगातार गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर नगर थाना परिसर से ASI की सरकारी पिस्टल चोरी, जांच के दिए गये आदेश


ABOUT THE AUTHOR

...view details