सिवान:बिहार के सिवान में युवक को गोली मारी (Youth Shot In Siwan) गई है. दरौली थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान में रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी बीते देर रात में की गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए
सिवान में गोलीबारी:दरअसल सिवान के आयानी गांव में युवक को गोली मारकर हत्या करने की साजिश थी. हालांकि युवक को गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है. युवक की पहचान चुमन ठाकुर के रूप में हुई है.