सीवान:महाराजगंज थाना इलाके से पुलिस ने एक शख्स को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश देवरिया गांव निवासी अजमुद्दीन उर्फ भगेलू मियां का पुत्र शहाबुद्दीन है.
प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाला है. जिसके बाद इलाके में सिविल ड्रेस में जवानों को तैनात किया गया. जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.