सिवान: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी खुलेआम बंदूक लेकर घूम रहे हैं. ताजा मामला सिवान जिले का है. जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति पहले भी चार बार जेल जा चुका है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के दो सहयोगी भगाने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार, ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड का मुख्य आरोपी भी हिरासत में
पुलिस ने पीछा करके पकड़ा: जिले के मुफ्फसिल थाना (Muffasil police station) क्षेत्र के बगड़ा गांव के पास पुलिस मोटरसाइकल चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया, लेकिन दो सहयोगी फरार होने में सफल हो गए. गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस ने तलाशी ली तो एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बगड़ा गांव निवासी सदिम उर्फ शीबू पिता मो. शमीम के रूप में हुई.