सिवानः बिहार के सिवान में गोलीबारी (Firing In Siwan) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में शनिवार की रात की है. एक युवक अपने घर के पास ही मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी गांव के ही कुछ युवक आये और मोबाइल खेल रहे युवक को गोली मार घायल कर दिया.
Siwan Crime: मोबाइल पर गेम खेल रहे युवक को मारी गोली, तीन दिनों में यह तीसरी घटना - Bihar News
बिहार के सिवान में युवक को गोली मारी गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार की देर रात युवक गेम खेल रहा था, इसी दौरान गांव के ही युवक ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढेंःSiwan Crime News: व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में तीन अपराधी गिरफ़्तार, सद्दाम गिरोह का है सदस्य
तीन दिनों में गोलीबारी की तीसरी घटनाः घायल युवक कि पहचान दीपक साह के रूप में हुई, जो सलाहपुर गांव का ही रहने वाला है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और आनन-फानन में घायल को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि सिवान में तीन दिन के अंदर यह तीसरी गोलीबारी की घटना है.
लोगों में डर का माहौलः आपको बता दें कि जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में आम के बगीचे में राजू राम नामक व्यक्ति को बुलाकर गोली मार दी गई थी. गुरुवार को ही सिवान शहर के इस्माइल सहीद तकिया पर जमीनी विवाद में अली मिया को अपराधियो ने गोली मार घायल कर दिया था. बीते शनीवार की देर रात गेम खेल रहे युवक पर गोलीबारी हुई है. इस तरह से लगातार गोलीबारी की घटना से लोगों में डर का माहौल है.
"गोलीबारी की घटना हुई है. एक व्यक्ति घायल है, लेकिन अभी आवेदन नहीं मिला है. परिजनों को बुलाया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-कुमार वैभव, आंदर थाना प्रभारी