बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: सिवान में जीजा-साला को अपराधियों ने मारी गोली, जीजा की मौत

बिहार के सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में अपराधियों ने एक जीजा-साले को गोली मार दी है, जिसमें जीजा की मौत हो गई है. साले गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में हत्या
सिवान में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:48 AM IST

सिवानःबिहार के सिवान में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप रामनगर गांव की बताई जा रही है. सोमवार की देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान रामगनर रेनुआ निवासी शिवाजी तिवारी के रूप में हुई है. वहीं एकमा थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. दोनों रिश्ते में जीजा साला लगते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःSiwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO

घर से कुछ दूरी पर मारी गोलीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिवान शहर के आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास शिवाजी तिवारी का जनरल स्टोर है. सोमवार की रात दुकान बंद कर अपने घर रामनगर रेनुआ जा रहा था. इसी दौरान घर से 200 मीटर पहले घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

जीजा की घटनास्थल पर ही मौतः फायरिंग में शिवाजी तिवारी को पीछे से गोली लगी है, जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनके साले प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अस्पताल भेज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए.

दो माह में 4 मौतः मृतक शिवाजी के भतीजे ने बताया कि दो माह में उसके घर में 4 मौत हो गई. तीन लोगों की मौत नेचुरल तरीके हुई है. सोमवार को चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया कि चाचा और उनका साला दोनों दुकान को बंद कर टहलते हुए आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गए हैं.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक जख्मी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-सुदर्शन राम, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details