बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News : 'दामाद का फोन आया.. आपकी बेटी मर गई है'.. सिवान में सालगिरह के एक दिन पहले महिला की मौत - Woman murdered in Siwan

सिवान में महिला की मौत उसके ही ससुराल में हो गई. जिसके के बाद उसके घरवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने बताया कि शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही उसे दहेजलोभियों ने मार डाला. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 1:39 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में महिला की मौतका मामला सामने आया है. मायके वालों ने इसे हत्या बताकर ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. मामला एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के रहने रिविलगंज थाना क्षेत्र के निवासी अख्तर अंसारी की पुत्री शगुफ्ता खातून की शादी एमएच नगर के शमशुद्दीन अंसारी के पुत्र राजा अंसारी से 28 जून 2020 को हुई थी. शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

'दामाद का फोन कर बताया, आपकी बेटी मर गई है' : लड़की के पिता अख्तर अंसारी का कहना है कि ''ससुराल पक्ष के लोग हमेशा दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. बेटी हमेशा इसकी शिकायत करती थी. वे लोग पूरे परिवार के साथ टाटा में रहते हैं. बकरीद मनाने के लिए पूरा परिवार घर आ रहा था. तभी मेरे दामाद का फोन आया कि आपकी बेटी मर गई है. जब हमलोग यहां पहुंचे तो देखा उसका पूरा चेहरा काला पड़ गया था. गले में भी काला निशान था. मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी.''

शादी की सालगिरह के पहले हत्या का आरोप : पिता ने बताया कि ''28 को मेरी बच्ची की शादी के सालगिरह है और उससे एक दिन पहले ही दहेजलोभियों ने उसे मार दिया.''घटना के बाद से मृतका के सुसराल वाले घर से फरार हैं. शगुफ्ता खातुन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतका की दो साल की एक बेटी और 10 माह का एक बेटा है, जो बार-बार अपनी मां को ढूंढ रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हसनपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के ससुरावालों से पूछताछ की है. शगुफ्ता खातून के दो बच्चे हैं, एक की उम्र 2 साल और एक बेटा (11 माह) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details