सिवान: बिहार के सिवान में गर्भवती महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. महिला का शव उसके घर के छत से बरामद किया गया है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
महिला की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अनूप श्रीवास्तव की पत्नी घर के छत पड़ अचेत अवस्था में पड़ी थी, घर में रह रहे किराएदार किसी काम से छत पर गए तो देखा की महिला अचेता अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद किराएदार ने अपने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी.
मायके वालों ने किया हंगामा: महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला 7 माह की गर्भवती थी. महिला का मायका महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवरा बंगाल गांव में थी. महिला की सन्दिग्ध स्थिति में मौत होने की सूचना जैसे ही मायके वालों को मिली, मायके वाले नई बस्ती पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. देर रात तक हंगामा होता रहा.
"दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. आज उसकी हत्या कर दी गई है. रंग थोड़ा सावला था, जिसको लेकर भी घर वाले प्रताड़ित करते थे."- मृतिका के भाई
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: ससुराल पक्ष का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपने पति के साथ डॉक्टर को दिखाने गई थी, किसी काम को लेकर वह तीन मंजिला इमारत पर चढ़ गई और वहीं पर गिरी हुई पड़ी थी. जब मकान में रह रही किराएदार छत पर चढ़ी तो गिरा हुआ देखा. इसके बाद उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा की हत्या कैसे हुई है. फिलहाल हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है."- कुंदन पांडे, ओपी थाना प्रभारी