बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, ग्रामीणों ने बनाया बंधक - ETV bharat news

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक निर्देश पर निर्देश दे रहे हैं, लेकिन गुरुजी हैं कि निर्देश की अवहेलना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब गुरुजी शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित सरकारी विद्यालय का है.पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में शराबी शिक्षक
सिवान में शराबी शिक्षक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 9:11 PM IST

सिवान: सरकारी स्कूलों के मास्टरों की कारस्तानी लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला जिला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित सरकारी विद्यालय का है. जहां बुधवार को एक सरकारी विद्यालय मेंशिक्षक के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में ही बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की पुष्टि होने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Motihari Crime : नशे की हालत में पकड़े गए गुरुजी,अब दे रहे हैं सफाई- 'ठंडा में मिलाकर पिला दिया है'

सिवान में शराबी शिक्षक: दरअसल, बच्चों की शिकायत पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे. जहां देखा कि अधिकांश शिक्षक लेट से स्कूल पहुंच रहे हैं. तभी शराब के नशे में शिक्षक को देखकर ग्रामीण भड़क गये और हंगामा करने लगे. वहीं लोगों की भीड़ देख शराबी शिक्षक कन्हैया गुप्ता भगाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में ही बंधक बना लिया.

'शराबी शिक्षक पर होगी कार्रवाई':सूचना पर पुलिस पहुंची और शराबी शिक्षक को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल अस्पताल ले गई. जहां शराब की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनीता देवी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि शराबी शिक्षक कन्हैया गुप्ता पर कार्रवाई की जाएगी.

"शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी और एमडीएम की जांच की गई है. शराबी शिक्षक कन्हैया गुप्ता पर कार्रवाई होगी और विद्यालय से स्थानांतरण कर योग्य शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी."-अनीता देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

गुरुजी समय पर नहीं पहुंचते हैं स्कूल: ग्रामीणों का आरोप है कि इस विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते हैं. विद्यालय में पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं होती है. मध्यान्ह भोजन भी समय से नहीं बनता है. विद्यालय में मात्र 25-30 छात्रों का ही नामांकन है और विद्यालय में 5 शिक्षकों की नियुक्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details