पटना/सिवानः बिहार के सिवान में डीईओ के आवास और कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग के अधिकारी पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. बताया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम शुक्रवार को अचानक पहुंच गयी. आवास व कार्यालय पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी है.
14 लाख रुपया बरामद:सिवान शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आवास व कार्यालय से निगरानी विभाग की छापेमारी में 14 लाख रुपया बरामद हुआ है. इसके साथ जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. जिसको निगरानी ने फिलहाल जब्त कर लिया है .निगरानी विभाग के डीएसपी अभय कुमार रंजन ने बताया कि फिलहाल शिक्षा पदाधिकारी को अरेस्ट नहीं किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शिक्षा विभाग में हड़कंप:सिवान में विजिलेंस की कार्रवाई से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि इस छापेमारी में स्थानीय लोगों और मीडिया को काफी देर तक दूर रखा गया है. निगरानी टीम ने बताया कि पटना के बोरिंग रोड के कवि रामन पथ में मिथिलेश कुमार के घर पर भी टीम की छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला लग रहा है.
तीन ठिकानों पर छापेमारीः मिथिलेश कुमार के तीन ठिकानों पर निगरानी द्वारा छापेमारी की जा रही है. पटना के कवि रमन पथ स्थित इंद्रासन अपार्टमेंट, नागेश्वर कॉलोनी में देवदूत अपार्टमेंट के साथ सिवान में उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. पटना में छापेमारी में करने पहुंचे निगरानी के पुलिस निरीक्षक आसिफ इकबाल मेहंदी ने बताया है कि 10 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है.