सिवान: बिहार के सिवान में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता के पास अपराधियों ने घर लौट रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में महिला और पुरुष शामिल है, जो एक ही गांव के रहने वाले हैं.
सिवान में डबल मर्डर:घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज के माझा गढ़ थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन, गांव के शैलेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से अपनी प्रसुता बहन और उसके बच्चे को देखने निजी अस्पताल गई थी. अस्पताल से निकलकर जब दोनों मोटरसाइकिल से घर लौटने लगे तो रास्ते में ही अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश:घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इसे सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश की. अपराधियों ने शवों को सड़क के दोनों तरफ फेंक दिया, ताकि यह सड़क हादसा लगे. घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी जब वे देर रात गश्ती करने निकले थे. गश्ती दल जैसे ही बाबू हाता गांव पहुंची तो देखा कि एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा हुआ है. वहीं आसपास दोनों का शव भी पड़ा हुआ था.