सिवान:बिहार के सिवान जिले में स्वर्णाभूषण की दुकान में लूट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सोने-चांदी के अलावा बंदूक और गोलियां भी बरामद की गयी. 14 अगस्त को दिनदहाड़े एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी हसनपुर बाजार में स्थित सीमी ज्वेलर्स में 7 अपराधियों ने लूटपाट की थी. हथियार के बल पर दुकान से 900 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी, 63 हजार नकद एवं करीब 3 लाख रुपये मुल्य के पुराने जेवर लूट लिये थे.
इसे भी पढ़ेंः Siwan Crime: पांच घरों से 25 लाख के जेवर लेकर भागे चोर, बेफिक्र होकर सोते रहे घर वाले
एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीः सिवान के एसडीपीओ फिरोज आलम ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी युगल कुमार सोनी के बयान पर 7 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना एवं वीडियो फुटेज के आधार पर लूट की घटना में शामिल मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया.
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः एसडीपीओ ने बताया कि मनीष यादव गोपालगंज का रहने वाला है. वह ही इस कांड का मुख्य सरगना है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य अपराधी सूरज चौबे उर्फ त्रिपुरा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बंदूक, गोलियां एवं लूट गए ज्वेलर्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सूरज चौबे मदनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इन दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
क्या क्या हुआ बरामदः हसनपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से करीब 70 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से सोने के जेवर वजन 222 ग्राम, चांदी के जेवर करीब 616 ग्राम, घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी, एक पिस्तौल और एक कट्टा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.