सिवान:बिहार केसिवान में दो आर्म्स सप्लायर को 9 पिस्टल और दो दर्जन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ पी देवी चौराहा के पास नगर थाना पुलिस संध्या वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी तरवार बाजार के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे.
सिवान में अवैध हथियारों की तस्करी: दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन दोनों मोटरसाइकिल सवार को दौड़ा कर पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गयी तो सब हैरान रह गए. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से 9 पिस्टल और करीब दो दर्जन जिंदा गोलियां बरामद हुईं.
9 पिस्तौल और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार: पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो पकड़े गए आर्म्स सप्लायर की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी आलमगीर मियां का पुत्र शेख नविबुल्ला और देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के सकरापाल गांव निवासी उदयभान यादव के पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. दोनों आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुके हैं.
दोनों से पूछताछ जारी:वहीं इन दोनों से एसटीएफ की टीम ने भी पूछताछ की है, जिसमें पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इन दोनों के पास से 9 देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की 23 जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल , तीन मोबाइल, 2250 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.