बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में 2 आर्म्स सप्लायर 9 पिस्टल और दो दर्जन गोलियों के साथ गिरफ्तार, अपराधियों को करते थे सप्लाई - Siwan Crime News

Siwan Crime News: बिहार के सिवान में पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आर्म्स सप्लायर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

सिवान में अवैध हथियारों की तस्करी
सिवान में अवैध हथियारों की तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 4:50 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान में दो आर्म्स सप्लायर को 9 पिस्टल और दो दर्जन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ पी देवी चौराहा के पास नगर थाना पुलिस संध्या वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी तरवार बाजार के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे.

सिवान में अवैध हथियारों की तस्करी: दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन दोनों मोटरसाइकिल सवार को दौड़ा कर पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गयी तो सब हैरान रह गए. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से 9 पिस्टल और करीब दो दर्जन जिंदा गोलियां बरामद हुईं.

9 पिस्तौल और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार: पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो पकड़े गए आर्म्स सप्लायर की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी आलमगीर मियां का पुत्र शेख नविबुल्ला और देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के सकरापाल गांव निवासी उदयभान यादव के पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. दोनों आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुके हैं.

दोनों से पूछताछ जारी:वहीं इन दोनों से एसटीएफ की टीम ने भी पूछताछ की है, जिसमें पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इन दोनों के पास से 9 देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की 23 जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल , तीन मोबाइल, 2250 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.

आर्म्स एक्स के तहत जा चुका है जेल: गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर नविबुल्ला 25 जुलाई 2020 में नगर थाना कांड संख्या 300/20 धारा 25 (1बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है. वहीं दूसरा आर्म्स सप्लायर भी यूपी के लखनऊ और अंबेडकर नगर से शस्त्र अधिनियम में जेल जाने की बात को स्वीकार किया है.

क्या कहते हैं एसपी: सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि"यह दोनों बाइक चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं. जिनके पास से 9 पिस्टल 23 गोलियां और बाइक वगैरह बरामद किया गया है. वहीं यह दोनों सिवान में हथियार सप्लाई का काम करते हैं, जो मुंगेर और कई जगह से लाकर यहां के अपराधियों को सप्लाई करते हैं. पुलिस को कुछ और भी सुराग मिले हैं, जिसपर आगे की कार्रवाई की जा रही है."

इसे भी पढ़ेंः चोरी के चार मोबाइल और 66 हजार कैश के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीन दिन पहले हुई थी चोरी

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में कलयुगी पति गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर कर दी थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details