सिवान:बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी लगातार हो रही है. वहीं, पुलिस भी इसपर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला जिले के गुठनी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. बरामद शराब की कीमत करीब लाखों रुपये की बताई जा रही है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप यूपी से आ रही है. पुलिस 6 चक्का ट्रक को कब्जे में लिया. जांच के दौरान ट्रक में अंग्रेजी शराब की 290 पेटी मिली.
Siwan Crime News: लाखों रुपये की शराब के साथ ट्रक चालक का गिरफ्तार, आरा में देना जा रहा था डिलेवरी - ETV bharat news
सिवान में पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रक से जब्त की गई शराब की कीमत करीब लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: Siwan News: सिवान थाने से चोरों ने उड़ाई स्कार्पियों, पुलिस ने शराब के साथ किया था जब्त
लाखों रुपये का शराब बरामद:मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपए के शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. टीम ने गुठनी थाना क्षेत्र के श्री कर्पूर चेक पोस्ट पर जांच अभियान शुरू कर दी. तभी उत्तर प्रदेश के तरफ से ट्रक बिहार में एंट्री कर रही थी. जिसको शक के आधार पर रोका गया उस पर कुछ और सामान ऊपर लदा हुआ था. जब उस ट्रक की चेकिंग की गई तो नीचे 290 कार्टन शराब अलग-अलग ब्रांड के जब्त किए गए है.
आरा ले जाया जा रहा था शराब: मद्य निषेध विभाग ने यूपी और बिहार के बॉर्डर श्रीकरपुर चेकपोस्ट से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है. जिसमें चालक मान सिंह का पुत्र विक्कू कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि शराब को आरा में डिलेवरी देने ले जा रहा था.फिलहाल पुलिस ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया.