बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime: कार में बैठकर षड्यंत्र रचते तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की जीप देखकर दो भागे - दो अपराधी फरार

सिवान में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. बीच सड़क पर अपराध की योजना बना रहे हैं. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस गस्ती जीप देखकर हड़बड़ा गये और भागने के चक्कर में तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इनके पास हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में तीन बदमाश गिरफ्तार
सिवान में तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2023, 8:48 PM IST

सिवान:बिहार के सिवानमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को अपराध की साजिश रचते तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गये. घटना बदमाश बसंतपुर थाना क्षेत्र के एसएच पेट्रोल पंप के पास की है. जहां बदमाश कार और दो बाइक बीच सड़क पर लगा कर अपराध की योजना बना रहे थे. तभी गश्ती कर लौट रही पुलिस की जीप को देखकर अपराधी घबरा गए. वहीं बाइक पर सवार और कार के अंदर बैठे दो अपराधियों को दबौच लिया.

ये भी पढ़ें: Hawala Traders Arrested: 3 हवाला कारोबारी हथियार संग गिरफ्तार, पाकिस्तान समेत खाड़ी देशों में कर चुके हैं काम

तीनों अपराधी को भेजा जेल:गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चालक आलोक कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पिता नवल किशोर सिंह, राज किशोर सिंह पिता अर्जुन सिंह, राजेश कुमार साह पिता राज कुमार साह मुड़ा गांव के बसंतपुर का निवासी है. राज कुमार साह भगवान थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिनके पास से हथियार व गोलियां बरामद हुई है. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है. गौरतलब हो कि पकड़े गए सभी अपराधियों के पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है.

दो अपराधी फरार:सड़क पर गाड़ी खड़ा कर अपराध की योजना बना रहे अपराधियों ने जैसे ही पुलिस की जीप देकर दो अपराधी भागने में सफल रहे. जबकि पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. भागने में सफल रहे जो अपराधी की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पोछिया या उर्फ बुचिया पिता महाजन, सिराज खान के रूप में की गई है. दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

क्या-क्या हुआ बरामद: बसंतपुर एसएस पेट्रोल पंप के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से एक कार, दो बाइक बरामद किया गया. जिसमें एक बाइक बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है. साथ ही साथ दर्जनों छोटा-बड़ा रिंच, एक पिस्टल 4 गोली बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details