बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime: पांच घरों से 25 लाख के जेवर लेकर भागे चोर,  बेफिक्र होकर सोते रहे घर वाले - सिवान में चोरी की वारदात

सिवान में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी कर ली. चोरों ने करीब 25 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के पूरी उडियारपुर गांव की है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में चोरी की वारदात
सिवान में चोरी की वारदात

By

Published : Aug 21, 2023, 11:04 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में भीषण चोरीकी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया. मैरवा थाना क्षेत्र के पूरी उडियारपुर गांव में भीषण चोरी की घटना से हड़कंप मच गया. चोरों ने पांचों घर से करीब 25 लाख के ज्वेलरी, कैश सहित कीमती सामान लेकर रफ्फूचक्कर हो गये. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कर मामले की तफ्तीश में जुट गये.

ये भी पढ़ें: सिवान में चोरों का आतंक, कमरे का ताला तोड़कर 7 लाख नगद और 10 लाख के आभूषण की चोरी

सिवान में पांच घरों से 25 लाख की चोरी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के उड़ियांपुर गांव के एक-एक कर करीब 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. सभी घर वाले सोए हुए थे. तभी चोरों का एक गिरोह अलग-अलग घर में कोई छत के सहारे तो कोई दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुस गये. कोई अलमारी का ताला तोड़ा तो किसी के अटैची से करीब 25 लाख के जेवर सहित 20 हचार कैश लेकर फरार हो गये. घर वाले सुबह उठे तो समान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा मिला तो किसी का अलमीरा टूटा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना मैरवा पुलिस को दी.

5 लोगों के घर में चोरी: बताया जाता है की चोरों ने शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. विनोद कुमार,अक्ष्य शर्मा ,राजू सिंह,राज कुमार ,केदार कुशवाहा समेत कुल 5 लोगों के घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित लोगों ने बताया कि जब वह गहरी नींद में सोए थे. करीब 4 बजे के आसपास की यह घटना हुई है. हम लोग को पता नहीं चल पाया. जब सुबह उठे तो घर में सामान बिखरा पड़ा मिला.

"मैरवा थाना क्षेत्र के पूरी उडियारपुर गांव में अलग अलग घरों में एक साथ 5 घरों में चोरी की घटना हुई है.पुलिस जांच में कर रही है."-थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details