सिवान : बिहार के सिवान में मोबाइल शोरूम में चोरी की घटनासामने आई है. यह घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा बाजार की है. सोमवार की रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये के मोबाइल और चार्जर चोरी कर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी शोरूम मालिक को तब हुई, जब वह सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. दुकान मालिक विनोद कुमार जैसे ही दुकान खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ था.
ये भी पढ़ें :Thief Captured In CCTV : आप भी देख लीजिए किस तरह इस महिला ने जूते चोरी की
पांच लाख की मोबाइल चोरी :दुकान का ताला टूटा देखकर वह भौचक्के रह गए. आसपास के दुकानदारों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई. इसके बाद जब मालिक विनोद कुमार ने शटर उठाकर देखा तो सारे मोबाइल और चार्जर गायब थे. उन्होंने बताया कि लगभग पांच लाख के आसपास की मोबाइल और चार्जर चोरी हुआ है.
थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक : बता दें कि मैरवा थाना क्षेत्र में आजकल चोरों का आतंक बढ़ गया है. बीते 10 दिन में एक-एक कर 5 बार चोरी की घटना सामने आ चुकी है. इसकी वजह से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. आपको बता दें कि पहली घटना एक सप्ताह पहले हुई थी. थाना क्षेत्र के कैथली गांव में एक घर से 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं दूसरी घटना विशाल मेगा मार्ट के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी की है.
पंचायत भवन में भी हुई थी चोरी : मैरवा बाजार पर ही चंदन किराना स्टोर से 2 दिन पहले चोरों ने डेढ़ लाख रुपये का कैश और सामान लेकर चंपत हो गए. चौथी घटना सोमवार को पिपरा पंचायत भवन से लैपटॉप, अटेंडेंस मशीन, प्रिंटर सहित कीमती मोबाइल चोरों की. इन सब की कीमत 75000 रुपये बताई जा रही थी. वहीं आज बुधवार को सैमसंग मोबाइल शोरूम में चोरी हो गई.
"एक सप्ताह में चोरी की कुछ घटना घटी है. एक चोरों के ग्रुप पर शक है. जल्द ही उसका भंडाफोड़ किया जाएगा".- मनोज कुमार, थाना प्रभारी, मैरवा