बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, लाखों के सामान और नकदी पर किया हाथ साफ

बिहार के सिवान में घर का ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने 20 हजार नकद सहित 2 लाख रुपए के सामानों की चोरी की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में चोरी
सिवान में चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 10:35 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में चोरी का मामला (Theft In Siwan) सामने आया है. चोरों ने बंद घर से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह मामला जिले के सिसवन थाना क्षेत्र का है. शनिवार की देर रात कचनार गांव निवासी गौरी शंकर शाह के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी शिकायत गौरी शंकर शाह ने पुलिस को दी है, जिसके बाद छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःSiwan News: बैग दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

बंद घर का ताला तोड़ चोरीः गौरी शंकर शाह के अनुसार उनके पास दो घर है. एक में उनके पुत्र व बहू रहती है. दूसरे में गौरी शंकर शाह खुद अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि पुत्र अभी कमाने के लिए बाहर गया हुआ है. उनकी बहू अपने मायके चली गई थी, तभी मौका देखकर बीती देर रात चोरों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली.

"मेरे बेटे के घर में चोरी हुई है. बेटा घर से बाहर है और उसकी पत्नी मायके गई है. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की है. घर से 20 रुपए कैश और करीब 2 लाख रुपए का सामान ले गया है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है."-गौरी शंकर शाह, पीड़ित

2 लाख के सामानों की चोरीः गौरी शंकर शाह ने बताया कि जब वे सुबह टहलने के लिए निकले. दूसरे घर पर जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे गए. घर में जाकर देखा तो 2 लाख से ज्यादा का सामान चोरों ने चोरी कर ली थी. 20 हजार कैश की भी चोरी की गई है. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई है.

"घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा."- कैप्टन शाहनवाज हुसैन, थानाध्यक्ष, सिसवन थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details