सिवान: बिहार के सिवान में 3 जनवरी को फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
3 जनवरी को मारी थी गोली: दरअसल 3 जनवरी की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा भारत फाइनेन्स कम्पनी के फिल्ड स्टाफ नीरज कुमार को गोली मारकर उनसे बैग सहित नगद रूपये और बाइक लूट लिया गया था. घटना के बाद नीरज कुमार की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया गया है.
लूटपाट के दौरान मारी गोली:नीरज बुधवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सहबाजपुर में ग्रामिणों के साथ मीटिंग कर और पैसा वसूल कर वापस सिवान लौट रहा था. सिवान लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने सहबाजपुर-हबीवनगर के बीच नीरज कुमार को ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे.
अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: इसका विरोध करने पर नीरज कुमार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी. इसके बाद पैसा और बाइक लूट कर फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार एवं अरूण कुमार का पूर्व का अपराधिक इतिहास है.
कुल आधा दर्जन अपराधी धराये: प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लूट,एव हत्या मामले में कुल आधा दर्जन अपराधी पकड़े गए हैं. जिनकी पहचान सोनू कुमार यादव, साहिब अली, विश्वास कुमार यादव, आशुतोष यादव, हरे राम यादव, शैलेश कुमार यादव और अरुण सिंह है. इसमें शैलेश यादव घटना का मुख्य सुत्रधार है, जो लाइनर का काम कर रहा था.
क्या क्या हुआ बरामद:हत्या कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाल रंग की लूटी गयी अपाची बाइक, 18,2270 रुपये कैश, कम्पनी का टैब, देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, 6 पीस एसमैक बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़े-Siwan News: सिवान में बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे व्यक्ति से 80 हजार की लूट, विरोध पर मारी गोली