सिवान: बिहार के सिवान में एसपी ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी निलंबित को निलंबित कर दिया. दरअसल, लूट की घटना होने पर एसपी को सूचना नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. एक दिन पूर्व सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट हो गई थी. इस मामले में न तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर गए और न ही इसकी सूचना एसपी को दी.
ये भी पढ़ें:बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिवान SP की बड़ी कार्रवाई, दरौंदा SHO कैप्टेन शहनवाज हुसैन को किया निलंबित
चार दिन पूर्व थाने से जब्त गाड़ी हो गई थी चोरी: बताया जाता है कि जिले के मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही और घटना की सूचना नहीं देने पर निलंबित किया है. चार दिन पूर्व भी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी और स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया था. इसके बाद से अहले सुबह थाने से ही जब्त स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी. बताया जा रहा है कि इसको लेकर भी सिवान एसपी ने शो कॉज किया था.
सीएसपी संचालक से लूट मामले की एसपी को नहीं दी थी सूचना: थाने से जब्त गाड़ी की चोरी मामले में एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी हुई थी. अभी यह मामला गरम ही था. तब तक मंगलवार को हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपया लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना नहीं दी और न घटना स्थल पर पहुंचे. इसके लिए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.