सिवान: बिहार में शराबबंदी का पालन करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला सीवान से सामने आ रहा है. जहां पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर का नाम शिवकुमार यादव है, उस पर पहले से 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिन से उसकी तलाश थी. वह कुछ मामले में बेल लेकर बाहर घूम रहा था. लेकिन रविवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया.
इसे भी पढ़े- Liquor ban in Bihar: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की नजर राज्य से बाहर बैठे माफिया पर, अबतक 29 गिरफ्तार
पिस्टल, गोलियां और नगद बरामद:मिली जानकारी के अनुासरा, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकुमार यादव तीतरा बाजार स्थिति अपने घर पर आया हुआ है. ऐसे में पुलिस ने टीम गठीत कर वहां छापेमारी कर दी. छापेमारी में शिवकुमार यादव के पास से एक देशी पिस्तौल, 99mm के 6 जिंदा कारतूस, 74 हजार रूपए नगद, चार एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं पचालखि थाना क्षेत्र निवासी नंदकिशोर यादव मौके से भागने में सफल रहा. इस मामले में मैरवा थाना कांड संख्या 313 / 23 दर्ज कर लिया गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ: सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शिवकुमार पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हम इसे कई दिनों से ढूंढ रहे थे. यह एक बड़ा शराब माफिया और अपराधी है. ऐसे में इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को शराब धंधे में रोकथाम लगने में मदद मिलेगी.