सिवान :बिहार के सिवान में गोलीबारी की घटना सामने आई है. दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. बदमाश दुकान में लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे थे. लूट में असफल होने पर गोली चला दी. इससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने अविलंब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यह घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें :Siwan Crime : बाइक लूटने में असफल अपराधियों ने युवक को मारी गोली
लूट में असफल होने पर मारी गोली : बड़हरिया थाना क्षेत्र में हरपुर तेतहली बाजार पर शंभू सिंह पिता जुगल सिंह अपनी मोबाइल दुकान पर बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर पैसा लूटने की कोशिश की. तभी आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों को विरोध करते देख लूट में असफल होने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी.
बड़हरिया थाना क्षेत्र में बढ़ गई हैं आपराधिक घटनाएं : बड़हरिया थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में लगातार हत्या, लूट और डकैती जैसी घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर भी हरपुर तेतहली बाजार में मोबाइल दुकान में लूटपाट की कोशिश की गई. इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को गोली मारने के इस पूरे मामले पर बड़हरिया थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि "दुकान लूटने में असफल होने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी. तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे हुए थे. मामले की जांच की जा रही है".