सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक रियार्ड आर्मी जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा कि वह अपनी स्कोर्पियो कार से महराजगंज की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक सड़क पर आई नीलगाय ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.
स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र निवासी तीन लोग स्कोर्पियो कार से महराजगंज की तरफ जा रहे थे. तभी दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव के समीप एक नीलगाय आकर स्कोर्पियो से जा टकराई. इस हादसे में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी. जहां उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को सिवान सदर अस्पताल में कराया भर्ती:घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों मदद के लिए आ पहुंचे. जहां से घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने रिटार्यड आर्मी जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतक और घायलों की हुई पहचान:मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी रेनूआ गांव निवासी आत्मा सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी गांव निवासी शहाबुद्दीन मियां एव दरौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस: इधर, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नीलगाय को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी विधायक की गाड़ी: बता दें कि कुछ महीनें पहले ही बिहार के जमुई में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे राजद विधायक विजय सम्राट के काफिले की गाड़ी नीलगाय को बचाने के दौरान आपस में टकरा गई थी. इस घटना में विधायक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, हालांकि उस पर सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका पास के ही अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया था.
इसे भी पढ़े-Jamui News: बाल-बाल बचे RJD विधायक विजय सम्राट, नीलगाय को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी