बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में युवक की गला रेत कर हत्या, एक लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग - बगीचे में युवक की लाश मिली

सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित आरजी नगवा गांव के बगीचे में एक युवक का शव बरामद किया गया. गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. परिजनों ने बताया कि देर रात बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सिवान
सिवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 3:10 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में गला रेत कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. परिजनों का कहना है कि बीती देर रात वह शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकला था. सुबह तक वापस नहीं लौटा. सोमवार की सुबह बगीचे में खेल रहे बच्चों ने उसकी लाश को देखा. शव मिलने के बाद परिजन बिलख कर रोने लगे. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गये.

क्या है मामलाः सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के आरजी नगवा गांव की घटना है. मृत युवक की पहचान नगवा गांव निवास नरेश प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गयी. देर रात अपने घर से बाथरूम के लिए कह कर निकाला था, लेकिन सुबह तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कुछ बच्चे बगीचे में खेल रहे थे, इसी क्रम में उनकी नजर एक युवक के शव पर पड़ी. शव की पहचान अविनाश कुमार के रूप में हुई है.


पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से भी घटना के बाबत पूछताछ की. गांव के लोगों का कहना था कि अविनाश का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीण इस घटना को प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस इस एंगल पर भी छानबीन कर रही है.


"आरजी नगवा गांव के बगीचे में एक युवक शव बरामद हुआ है. गल रेतकर उसकी हत्या की गयी है. कल रात शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकला था. आज दिन में उसकी लाश मिली है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिये हैं. मामले की जांच की जा रही है."- संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, भगवानपुर

इसे भी पढ़ेंः सिवान में बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला, पैसे के लिए अक्सर करता था विवाद

इसे भी पढ़ेंः सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details