बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Firing: घर से पांच सौ मीटर पहले बिजली मिस्त्री के सीने में मारी गोली, इलाके में दहशत

सिवान में इस समय बड़ी खबर आ रही है. बिजली मिस्त्री को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ले की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में अपराधियों ने मारी गोली
सिवान में अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Jun 6, 2023, 10:31 PM IST

सिवान:बिहार के सिवानमें अपराधी बेखौफ हो गये है. दुकान बंद कर घर जा रहे बिजली मिस्त्री को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. बदमाशों ने बिजली मिस्त्री को दो गोली मारी है. एक सीने में तो दूसरी गोली जांघ में लगी है. उसकी हालत गंभीर है. बिजली मिस्त्री की सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Siwan Crime News : अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

"बिजली मिस्त्री को अपराधियों ने दो गोली मारी है. उसकी हालत गंभीर है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर ही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- मैरवा थाना प्रभारी

घर के पास मार दी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा बाजार में इलेक्ट्रिक मिस्त्री रात में अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी घर से पांच सौ मीटर पहले ही श्रीनगर मुहल्ले में अपराधियों ने गोली मार दी. घायल की पहचान हरेन्द्र कुशवाहा के रूप में की गई है. गोली लगने के बाद हरेंद्र कुशवाहा घायल होकर वहीं गिर गए. आनन फानन में मैरवा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.


सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मैरवा थाना प्रभारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. इलेक्ट्रिक मिस्त्री घर जा रहे थे. तभी घर से कुछ दूर पहले ही अपराधियों ने दुकानदार हरेंद्र कुशवाहा को गोली मार घायल कर दिया है. घायल को दो गोली लगी है. अपराधियों ने बिजली मिस्त्री को क्यों गोली मारी है इसका पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details